दहेज लोभियो ने ले ली महिला की जान जांच में जुटी पुलिस मृतक के पति को किया गिरफ्तार
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रामपुर कला सीतापुर के थाना रामपुर कला के अंर्तगत ग्राम सिकंदराबाद में दहेज के लालच में प्रभुदयाल गुप्ता का पुत्र सोनू गुप्ता ने अपनी ही पत्नी गीता गुप्ता की ले ली जान परिवारी जनों का कहना है कि दो वर्ष पूर्व में सोनू और गीता की शादी हुई थी और सोनू गुप्ता अपनी पत्नी को आए दिन दहेज के लिए पड़ाडित करता था पांच लाख रुपए की मांग करता था
आए दिन सोनू गुप्ता अपनी पत्नी गीता गुप्ता को मारता पीटता रहता था 23 सितम्बार को रात्रि करीब 8 बजे सोनू अपनी ससुराल मे फोन करके बताया कि गीता की हालत बहुत नाजुक है हम गीता को लिए बिसवाँ अस्पताल जा रहे हैं आप लोग वहां पहुंच कर देख लीजिए
जब परिवार के लोग बिसवाँ अस्पताल पहुंचे तो गीता का शव अस्पताल के बाहर ही गेट के पास लेकर बैठे थे तभी मौके पर बिसवाँ कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई बताया जाता है कि मामला पूरा रामपुर कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है तभी रामपुर कला की पुलिस भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और पारिवारिक जनों के द्वारा लिखी गई लिखित तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और मृतक के पति को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है