
सिधौली क्षेत्र के बंदरिया बाजार मे चोरों के होंसले बुलंद पुलिस नाकाम
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली/ सीतापुर क्षेत्र के बंदरिय बाजार मे चोरों के हौसले बुलंद पुलिस प्रशासन मौन हम आप को बताते चले की आज रात को बंदरिया बाजार में चोरी हुई घटना को जब सुबह स्थानीय लोगो को हुई तो स्थानीय लोगो ने बताया है कि बंदरिय बाजार चौराहे के पडोस व गांव मे कई जगह चोर देखे गए जब कि चोरों ने अपने हाथ कई जगह साफ किए इतना ही नहीं आज बंदरिय बाजार चौराहे पर चोरो ने चार दुकानो के सटर तोड़ कर कापी सामान उठा ले गए जिस घटना क्रम में कुछ दुकानें इस प्रकार है मेडिकल स्टोर किराना स्टोर देशी ठेका आदि की दुकान में हुई चोरी जब इस घटना की जानकारी ली गई तो सभी दुकान दारो ने बताया रात समय ए घटना का अंजाम चोरों दिया