
जिला प्रोबेशन अधिकारी सीतापुर में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु मेहंदी कला प्रतियोगिता कार्यक्रम किया आयोजित
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रिया पटेल के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-ए0ई0डब्लू0 के अंतर्गत 100 Days Campaigns की थीम मिशन शक्ति योजना की निगरानी, सप्ताह 15 के अंर्तगत राजकीय बालिका इंटर कालेज, सीतापुर में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु मेंहदी कला प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम अयोजित किया गया। वहां पर उपस्थित सभी लोगों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। घरेलू हिंसा को रोकने, दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया।