
आगरा दिल्ली हाईवे पर चलते टैंकर में लगी आग लपटे उठने पर चालक टैंकर रोककर उतरा शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद में मंगलवार रात को आगरा दिल्ली हाईवे पर चलते टैंकर में आग लग गई। टैंकर से आग की लपटें उठती देख लोगों ने शोर मचाया। चालक ने टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दर असल देर रात खंदारी फ्लाई ओवर के पास टैंकर में आग लग गई। टैंकर से आग की लपटें उठ रही थीं। चालक टैंकर को साइड में खड़ा कर उतर गया। आग की लपटें देख आसपास के लोग आ गए। पास में बने होटल के कर्मचारी भी आ गए सबने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की,लेकिन आग भड़कती गई। फ्लाई ओवर पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आ गई। आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि टैंकर में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी।