
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद के तहत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
नैमिष टुडे
विशाल गुप्ता
सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद के तहत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक निरीक्षण भवन नैमिषारण्य में हुई, जिसमंे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रित पंकज सक्सेना, उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंहव विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय ने विकास परिषद हेतु जमीनों के विभिन्न बैनामों की समीक्षा की। जमीन अधिग्रहण में आ रही समस्याओं की जानकारी उपजिलाधिकारी मिश्रित से लेकर जल्द से जल्द आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने तीर्थ विकास में पड़ने वाली आवश्यक जरूरी जमीनों की सभी प्रक्रिया इस सप्ताह पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिये। मॉ ललिता देवी मंदिर से चक्रतीर्थ कॉरिडोर को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु जमीनों में जो भी अड़चनंे आ रही है, उनका जल्द ही निस्तारित कर संबंधित को निर्देश दिये कि कॉरिडोर को पूर्ण करने की तैयारी कर ली जाये। कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने विचार विमर्श कर कॉरिडोर के लिए आवश्यक जमीन की कार्ययोजना का अन्वेषण किया। लैंड से संबंधित जो भी समस्याएं आ रही है, उन समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय ने गंभीरता से परखी। कार्यदायी संस्थाओं व पर्यटन विभाग की सुस्त, लचर व्यवस्था को लेकर पेंच कसे।
जिलाधिकारी महोदय ने पर्यटन विभाग से कराये जा रहे कार्याें के लेआउट का भी अवलोकन किया। कॉरिडोर का निर्माण एकरूपता के साथ सीधा बनाने का प्रयास किया किया जाये। बाउंड्रीवाल की रंगाई पुताई व पेंटिंग का कार्य आकर्षक व मनमोहक होना चाहिए, जिसमे नैमिषारण्य की महत्ता प्रदर्शित हो। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को अपनी-अपनी कार्ययोजना व प्रपोजल को एक दूसरे से साझा करने के निर्देश दिए, जिससे विकास का परिदृश्य एकरूपता में हो। कार्यदायी संस्थाओं के लेआउट व राजस्व नक्शे का आपस में मिलान कर सभी विसंगतियों को दूर करते हुए कॉरिडोर के निर्माण की कार्ययोजना व प्रस्ताव को अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिये। कॉरिडोर व नैमिष तीर्थ विकास परिषद में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाये। समय से सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर ले। लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार के खिलाफ अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इसके तत्पश्चात जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने लगभग 04 घंटे नैमिषारण्य में पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि द्वारा कराये जा रहे कार्यों का एक-एक कर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कल्ली मार्ग से राही पर्यटन गेस्ट हाउस होकर जाने वाले बाईपास का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि प्रस्तावित बाईपास के निकाले जाने वाले मार्ग पर जो घर आ रहे हैं, उन गृहस्वामियों से आपसी समन्वय स्थापित कर मुआवजा देते हुये कहीं और स्थापित कर दिया जाये तथा कार्यों में तेजी लाते हुये गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। चक्रतीर्थ में बनाये जा रहे मुख्य द्वार व प्रस्तावित बाउन्ड्री के कार्यों को देखा एवं संबंधित को निर्देशित किया कि बाउन्ड्री बनाने से पहले आस-पास सर्वे अवश्य किया जाये तथा आस-पास के रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण किया जाये। अवैध कब्जे वाले स्थानों को चिन्हित करते हुये जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाये तथा जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। कार्य के दौरान विद्युत के जो भी पोल आ रहे है, उनका निस्तारण व्यवस्थित ढंग से किया जाये।
मॉ ललिता देवी में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी लेते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि मंदिर के आस-पास के अवैध कब्जों का जल्द से जल्द मुक्त कराते हुये कार्यों की शुरूआत की जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि नक्शे में चिन्ह बना ले ताकि कार्य कराते समय किसी प्रकार का कोई संदेह या समस्या न होने पाये। नैमिषारण्य में बनाये जा रहे लखनऊ मार्ग से नैमिषारण्य आने वाले पार्किंग स्थल का जायजा लिया तथा कार्य में तेजी लाते हुये ससमय पूर्ण किया जाये एवं पार्किंग के आस-पास प्रकाश की उचित व्यवस्था की जाये। निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण किया जाये तथा वाटर टैंक, लाईटिंग, शौचालय आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि हेलीपैड की पेटिंग बहुत आकर्षण ढंग से की जाये। हेलीपैड के पास सर्फेश लाईटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेलीपैड से बैस स्टैण्ड जाने वाले मार्ग को बनाये जाने हेतु पत्राचार किया जाये।
जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित बस चालक एवं परिचालक से वार्ता करते हुये लखनऊ से नैमिष आने वाले यात्रियों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य सचिव के निर्देशों के क्रम में आई0जी0आर0एस0 पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता से टेलीफोनिक वार्ता करते हुये उनकी शिकायत के निस्तारण एवं संतुष्टि की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह, तहसीलदार मिश्रिख, वन विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।