आखिर सुर्खियों में आ ही गया सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन

आखिर सुर्खियों में आ ही गया सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन

 

महमूदाबाद सीतापुर / जहां एक तरफ ऊपर धर से सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन महमूदाबाद के चेयरमैन रमेश बाजपेई अनुशासन के मामले में कड़क कहे जाते हैं वहीं दूसरी ओर अंदर से अनुशासन ढोल के भीतर पोल अर्थात खोखला नजर आ रहा है।

आप सभी क्षेत्रवासियों को बताते चलें कि सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन की किसी भी शाखा में अपने बच्चों का प्रवेश कराने से पहले 100 बार सोचना होगा। साथ ही आज की घटना से यूपी टॉप सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन की शान धराशाई हो गई।

घटना ऐसी है कि आप जानेंगे तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

आज सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन की इंग्लिश मीडियम शाखा आशुतोष बृजमोहन लाल इंटर कॉलेज श्यामदासपुर सुर्खियो में आ गई है। कक्षा 6 की एक छात्रा जो पड़ोस के अहिरनपुरवा गांव में रहती है जो आज 24 सितंबर 2024 को रोज की भांति स्कूल जा रही थी कि सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन की इंग्लिश मीडियम शाखा के शिक्षक संजय गुप्ता जो रास्ते में पड़ने वाले मोहल्ला बन्नी में किराए के में रहते हैं पहले से ही घात लगाए बैठे थे बच्ची को रोककर बहला फुसलाकर,फेल करने की धमकी देकर अपने कमरे में बुला ले गए और अंदर से गेट बन्द कर लिया। छात्रा के अनुसार शिक्षक ने असलीलता की तो छात्रा ने शोर मचा दिया तो मोहल्ले वालों ने छात्रा को गेट के ऊपर से बाहर निकाला। मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है।

अब देखना है कि महमूदाबाद पुलिस ऐसे जल्लाद शिक्षक पर कोई कार्यवाही करती है या प्रबंधक के दबाव में आकर लीपा पोती करके मामले को रफा दफा करने में सफल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें