
सीतापुर मोबाइल की टॉर्च द्वारा बाटी जा रही बाढ़ रहात की सामग्री।
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू।
आपको बताते चले की तहसील लहरपुर के ग्राम शाहपुर में जो बाढ़ राहत चौकी बनाई गई है जिसमें बाढ़ राहत की सामग्री बाटी जाति है 24 9.2024 दिन मंगलवार को मोबाइल की टॉर्च के उजाले में बाटी गई बाढ़ राहत सामग्री हालांकि कुछ अधिकारी टॉर्च द्वारा पर्ची काटी जा रही थी और कुछ अधिकारी मोबाइल की टॉर्च द्वारा पर्ची देखकर अंधेरे में बाढ़ राहत सामग्री दे रहे थे जिससे लगभग तीन-चार किलोमीटर से दूरी से आए लोग बाढ़ राहत सामग्री लेने जो की बाढ़ से लोग परेशान होकर जब बाढ़ रहात सामग्री लेने आते हैं तो वहां पर धीरे-धीरे शाम हो जाती है और ना कोई उजाला की व्यवस्था ना कोई सुविधा बाढ़ राहत के लोगों को मोबाइल की टॉर्च द्वारा सामग्री बाटी गई उजाला ना होने से सुभाष रामपुरवा निवासी जो की बाढ़ राहत सामग्री लेने आए वो सामग्री तो पाये पर उनका कहना कि हमने आलू लेने गए आलू लेकर आए तो मेरी किट गायब हो गई उजाला ना होने के कारण किट गायब हो गई