
मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक हुयी सम्पन्न
नैमिष टुडे जैनुलआबदीन
सीतापुर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खंड विकास अधिकारियों संग 2016-2017 से 2023-2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। समीक्षा के दौरान अब तक कुल-241294 लक्ष्य के सापेक्ष 2447 आवास बनने शेष बचे हैं, जिनमें से 2217 आवासों की तीसरी किस्त लाभार्थियों के खाते में जानी बांकी है। इस किस्त के खातों में पहुंचते ही प्रधानमंत्री आवास योजना का उक्त लक्ष्य लगभग पूर्ण हो जाएगा।
मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा में आवासों के लक्ष्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अपने विकास खंड में कुछ नया काम करें, विकास करें, किसी भी काम को लम्बित न रखा जाये। कुछ ऐसे काम होने चाहिए जो मॉडल के रूप में विकसित हो। जो प्रधान काम नही कर रहे हैं लाभार्थियों को दौड़ाने का काम कर रहे हैं उनकी जांच कराकर पावर सीज कर दिए जाय। गांवों में नालियों की सफाई, मुख्य मार्गाे पर झाडीयो आदि को साफ करवाने का काम प्रधानों द्वारा किया जाए।सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों की निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र का भ्रमण जरूर करे। कार्यों की गुणवत्ता परखे, लापरवाही बरतने वाले पंचायत सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान पर कार्यवाही सुनिश्चित करे।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जर्जर विद्यालयों की समस्या को दूर करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराये तथा मध्यान्ह भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाएं ग्राम प्रधान समय से उपलब्ध कराए।