सड़क हादसे में अछनेरा के दो युवकों की मौत एक गंभीर घायल
विष्णु सिकरवार आगरा
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के कस्बा अछनेरा के तीन युवक बरसाना और वृन्दावन में राधाष्टमी महोत्सव में भाग लेकर बाइक पर घर लौट रहे। थे तीन लोगों की बाइक में गुरुवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाजना पुल के पास पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले अछनेरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव कचैरा निवासी (22) वर्षीय ललित पुत्र रामभरोसी, (18) वर्षीय अजीत पुत्र तूहीराम और सिकंदरा थाना क्षेत्र गांव सिंगना निवासी (32) वर्षीय मुरारी लाल पुत्र बच्चू सिंह रात्रि में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर बाइक से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी थाना जैंत क्षेत्र में बाजना पुल के पास उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें अजीत और मुरारी सिंह ने मौके पर ही दमं तोड़ दिया। साथ ही ललित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि घायल ललित और मृतक अजीत आपस में चाचा भतीजे हैं और हाल में अजीत ने सेना भर्ती में भाग लिया था। जिसमें दो अक्टूबर को आने वाली मैरिट में उसका नाम शामिल था, यहीं मृतक मुरारी सिंह जो सिंचाई विभाग में कार्यरत है वों जोधपुर झाल में सरकारी नौकरी करता था। घटना की जानकारी लगते ही तीनों परिवारों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम ग्रह पर मौजूद थे। थाना प्रभारी जैंत ने बताया कि आगरा निवासी तीन युवक बाइक से वृंदावन दर्शन करने को गए थे दोपहर तीन बजे के करीब वह घर लौट रहे थे, तभी बाजना कट के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। बारिश के कारण काफी देर तक रास्ते में पड़े रहे, कुछ समय बाद एक कार वाला आया तो घायल मुरारी लाल ने उसे हाथ दिखाया कार सवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिए हैं।