जहरीला साॅप काटने से गांव सौनिगा में भैंस मरी
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से गांव बहा सोनिगा गांव में घरों में भी पानी भर गया है मुख्य मार्ग पर डेढ़ से दो फुट पानी चल रहा है। गांव के चारों तरफ पानी भरने से खेतों में लवालब पानी भरने से जहरीले सांप भी अब गांव की ओर पानी में बह कर आ रहे हैं। इसका खामियाजा गांव सोनिगा के किसान दिनेश कुमार पुत्र रोशन सिंह को भुगतना पड़ा है। दिनेश कुमार के बाड़े में उसकी भैंस बंधी हुई थी जिसे जहरीले सांप ने काट लिया और भैंस तुरंत मर गई। किसान दिनेश कुमार 15 दिन पूर्व ही भैंस को 95 हजार रुपए में खरीद कर लाया था भैंस के खत्म होने से किसान सदमे में है। किसान नेता कप्तान सिंह चाहर चौधरी दिलीप सिंह उप जिलाधिकारी किरावली से किसान को मुआवजा देने की मांग की है।