दो दिनों से बिजली व्यवस्था ध्वस्त,लाखों की आबादी प्रभावित

दो दिनों से बिजली व्यवस्था ध्वस्त,लाखों की आबादी प्रभावित

 

 

लोग अंधियारी रात में बिजली के लिए व बिना बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे

 

 

विभाग की बड़ी मस्कत के बाद भी देर रात तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी

 

 

 

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। धीरे धीरे आम जनमानस का बिजली व बिजली विभाग से विश्वास उठता जा रहा है। बिजली क्यों चली गई और कब तक आने की उम्मीद है उपभोक्ताओं के इन प्रश्नों का उत्तर किसी के पास नहीं है। बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी सप्लाई मिले उसके लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, पुराने जर्जर तारों को बदलकर नया किया जा रहा है। बावजूद इसके लगातार पावर कट से आम उपभोक्ता परेशान है। खेरागढ़ क्षेत्र में विधोली पावर स्टेशन से बिजली सप्लाई दी जा रही है। उपभोक्ताओं को उम्मीद जगी थी कि काफी दिनों बाद अब अच्छी बिजली सप्लाई मिलेगी लेकिन हुआ इसके विपरीत गत बुधवार को सुबह दस बजे से गुरुवार को समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई बंद थी। बरसात की अंधियारी रात में चोरों का डर बना रहता है ऐसे में चोर उचक्कों की पौ बारह रहती है। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान दिखे। वहीं क्षेत्र में बिजली के बिना लोग बूंद बूंद पानी के लिए भटकते रहे। देर रात ग्रुप पर मेसेज आया कि 33 के०वी० लाइन में फाल्ट हो गया है, पैट्रोलिंग की जा रही है परन्तु पूरी रात लोगों ने बिजली आने के इंतजार में काट दी पर बिजली वृहस्पतिवार के शाम तक नहीं आयी। वृहस्पतिवार को दोपहर से आश्वस्त किया जाता रहा कि चार बजे तक बिजली चालू हो जाएगी फिर बोला गया कि सात बजे तक बिजली चालू हो जाएगी लेकिन शाम के बाद खबर लिखे जाने तक बिजली सप्लाई चालू नहीं करायी जा सकी थी। हालांकि खेरागढ़ के उप खण्ड अधिकारी के प्रयासों की लोग सराहना करते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि इस भारी बारिश के मौसम में भी उप खण्ड अधिकारी विनीत कुमार सैनी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर बिजली सुचारू करने के लिए जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आए। इस सम्बन्ध में उप खण्ड अधिकारी विनीत कुमार सैनी ने बताया कि सप्लाई चालू करा रहा हूं। जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें