प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे हेतु उन्मुखीकरण गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे हेतु उन्मुखीकरण गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

कमलापुर सीतापुर ब्लाक कार्यालय कसमडां के सभागार मे ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी सदस्य जिला पंचायत दीपक शुक्ला,प्रेम दीप जायसवाल प्रशिक्षु आईएस नितिन सिंह खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के अंतर्गत एक ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना के सर्वे को सुचारु रूप से संचालित करना और पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना था। खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों को शासन से नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया और सर्वेक्षण प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य लक्ष्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। ताकि गांवों में आवास की समस्या का स्थायी समाधान हो सके इस मौके पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों ने अपनी बात रखी। गोष्ठी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार की भी रणनीति बनाई गई बैठक में सर्वेक्षण के उद्देश्य,पात्रता के मानकों एवं अपात्रता के कारणों के विषय में जनसामान्य को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ऐसे परिवार जिनके पास घर नहीं है, एक या दो कमरे की कच्ची छत अथवा कच्ची दीवार के मकान में रहते हैं उनको योजना लाभ मिलेगा। सर्वेक्षण के उपरांत तैयार की गई प्राथमिकता सूची का अनुमोदन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कराया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में जो सूची तैयार की जाएगी उसके विषय में प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर पर गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष संतोष भार्गव सचिव विवेक अवस्थी,अभय प्रताप दीपक,नीतू मिश्रा,विवेक कुमार गुप्ता,सुशील यादव,रागिनी शर्मा,दीप कुमार,गनेश कुमार,बृजेश कुमार,सुधीर बाजपेई,अंशिका वर्मा, अवर अभियंता शिवकुमार वर्मा प्रधान बेहडा बैकुंठपुर सुफियान खान प्रधान उसरी गढ़ी श्री कृष्णा रावत प्रधान ललवा कमल सेन प्रधान जोडौरा मोहम्मद आमिर,मोहम्मद नफीस,प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव,विद्याधर पांडे,कौशल किशोर भार्गव सहित तमाम प्रधान व सचिव मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें