
बुखार से दो बच्चों की मौत डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज मिल चुके हैं देहात क्षेत्र में फैला वायरल बुखार
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। जनपद में डेंगू के 13 और मलेरिया के 16 मरीज मिल चुके हैं। बाह क्षेत्र के गांव राजारामपुरा में बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई। दो दिन में बाह क्षेत्र में दो बच्चों की बुखार से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के साथ मिलकर अब अभियान चला रहा है बाह के सचिन ने बताया कि चार दिन पहले बेटे मयंक (4 माह) को बुखार आया। हालत खराब होने पर आगरा में इलाज करा रहे थे। शनिवार को मौत हो गई। शुक्रवार को झरनापुरा के सोनवीर के एक माह की बेटी की बुखार से मौत हो गई थी।
वायरल बुखार के बढ़ रहे मरीज
देहात क्षेत्र में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज दर्जनों लोग वायरल बुखार की शिकायत के साथ पहुंच रहे हैं। इरादतनगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को ओपीडी में 52 मरीजों को दवाएं दी गईं। ज्यादातर मरीज बुखार और त्वचा रोग के थे। पिनाहट में वायरल बुखार, खांसी, जुकाम से लोग परेशान हैं। सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों की लाइन लगी हुई है।
सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है। लार्वा के साथ जलभराव को रोकने के प्रयास शुरू किए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है जिन क्षेत्रों में बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा है उन क्षेत्रों में एंटी लावा का छिड़काव करवाया जा रहा है।