सीतापुर में पुलिस टीम पर दबंगों ने किया हमला:धारदार हथियार लेकर पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सीतापुर में पुलिस टीम पर दबंगों ने किया हमला:धारदार हथियार लेकर पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद/सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब पुलिस की जांच टीम को दबंगों ने घेरकर हमला कर दिया। ग्राम बेहड़ा के अहराज की शिकायत पर पुलिस आरक्षी महेंद्र कुमार और उनके साथी विपुल जांच के लिए हरैया गांव पहुंचे थे।
जांच के दौरान अजीम नामक व्यक्ति ने अचानक पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ते ही अजीम और उसके साथियों ने लाठी-डंडा, हंसिया और भाला लेकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आरक्षी महेंद्र कुमार को जमीन पर गिरा दिया गया, जिससे उनकी वर्दी फट गई।
पुलिस ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज किया
सीतापुर में पुलिस टीम पर दबंगों ने किया हमला:धारदार हथियार लेकर पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

 

सदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब पुलिस की जांच टीम को दबंगों ने घेरकर हमला कर दिया। ग्राम बेहड़ा के अहराज की शिकायत पर पुलिस आरक्षी महेंद्र कुमार और उनके साथी विपुल जांच के लिए हरैया गांव पहुंचे थे।

जांच के दौरान अजीम नामक व्यक्ति ने अचानक पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ते ही अजीम और उसके साथियों ने लाठी-डंडा, हंसिया और भाला लेकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आरक्षी महेंद्र कुमार को जमीन पर गिरा दिया गया, जिससे उनकी वर्दी फट गई।

पुलिस ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज किया

जान बचाने की कोशिश में दोनों आरक्षी भागे, लेकिन दबंगों ने उन्हें काफी दूर तक दौड़ाया। आरक्षी की तहरीर पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि सात नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ हमला और जान से मारने की कोशिश सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें