अभिरक्षक शत्रु संपत्ति ग्राम चांदपुर लोधौनी पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा

अभिरक्षक शत्रु संपत्ति ग्राम चांदपुर लोधौनी पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा

संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद सीतापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अभिरक्षक शत्रु संपत्ति पर हूं माफिया द्वारा कब्जा चला आ रहा है ग्राम पंचायत चांदपुर लोधौनी परगना सदरपुर तहसील महमूदाबाद गाटा संख्या 61/25ख/333/584 पर शत्रु संपत्ति दर्ज है जबकि प्रार्थना पत्र महमूदाबाद तहसीलदार द्वारा दिनांक 3/10/2019 के अनुपालन मे निम्नांकित अमलदरामद की जाती है उपजिलाधिकारी द्वारा जारी परवाना अमलदारमद दिनांक 3/8/2010 के अनुपालन मे अभिरक्षक शत्रु संपत्ति (संशोधन एवं वैधता) अध्यादेश 2010 के परिपेक्ष मे प्रबंधक शत्रु संपत्ति के पक्ष संख्या एफ 0एन0 17 पी0ए0के 1838 दिनांक 2/8/2021 के संदर्भ मे उपजिलाधिकारी के पत्र संख्या पंद्रह सी0 एफि05/(2006) न्याय सहायक 03/08/2010 के तहत ग्राम चांदपुर लोधौनी परगना सदरपुर तहसील महमूदाबाद की गांटा संख्या 61,250ख,333,584 पर राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान का नाम खारिज करके अभिरक्षक शत्रु संपत्ति भारत सरकार के नाम दिनांक 3/8/2010को दर्ज हो परन्तु 1428 फ0 न्यायालय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ वाद संख्या 01/2006-2007 कम्प्यूटरीकृति वाद संख्या D20071046005 सरकार बनाम राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान मै दिनांक 26/12/2020 को आदेश हुआ कि ग्राम चांदपुर लोधौनी भूमि गाटा संख्या 61,250ख,333,584 पर खातेदार से खारिज होकर अतिरिक्त भूमि दिनांक 5/1/2021को सीलिंग घोषित होकर दर्ज हो गई। परंतु 1429फ0 न्यायालय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ वाद संख्या 1388/2021 सहायक अभिरक्षक शत्रु संपत्ति भारत सरकार बनाम कम्प्यूटरीकृति वाद संख्या D20210460001388 अंतर्गत धारा 10(2) उत्तर प्रदेश अधि0 जोत सीमा अधिनियम 1960 सरकार बनाम राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान मे अतिरिक्त भूमि सीलिंग घोषित की वाली भूमि के संबंध मे पारित आदेश दिनांक 26/12/2020 को निरस्त किया गया है परन्तु जो आदेश राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान का नाम खारिज करके अभिरक्षक शत्रु संपत्ति दिनांक 3/8/2010,3/10/2010 को जो आदेश पारित किया गया था वह आदेश बरकरार है और मौके पर शत्रु संपत्ति की भूमि पर धान व उरद तथा लिप्टिस के पेड़ लगे हुए हैं यह सब क्षेत्रीय लेखपाल की मिली भगत से शत्रु संपत्ति की भूमि पर खेती कराई जा रही है जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो गांव वालों ने बताया यह भूमि वली चौधरी की देखरेख खेती हो रही है जबकि योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं परन्तु आदेश का पालन नही हो रहा है और अधिकारियों के मुंह मे मलाई लगी हुई है इसलिए जिले व तहसील के आला अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं अब देखना है कि प्रशासन द्वारा क्या शत्रु संपत्ति भारत सरकार का कब्जा हटाने से सक्षम रहेगा य निष्क्रिय रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें