कम क्षमता के कारण आए दिन जल रहा ट्रांसफार्मर

कम क्षमता के कारण आए दिन जल रहा ट्रांसफार्मर

उमस भरी गर्मी में गुणवत्ता विहीन ट्रांसफार्मरों पर टिकी है बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता परेशान

कछौना, हरदोई। विद्युत उपकेंद्र बघौली के अंतर्गत ग्राम लालपुर के विद्युत उपभोक्ताओं ने रविवार को ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर जले हुए ट्रांसफार्मर हो हटाकर शीघ्र ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है। दिये गए पत्र में उपभोक्ताओं ने बताया कि ग्राम लालपुर में कम क्षमता का ट्रांसफार्मर होने के कारण आये दिन जल रहा है। वर्तमान समय में वर्षा न होने से गर्मी का सितम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। उमस भरी गर्मी में गुणवत्ता विहीन ट्रांसफार्मरों पर टिकी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। ओवर लोड व कम क्षमता का ट्रांसफार्मर होने के कारण आए दिन जल रहा हैं। जिससे कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। इसी क्रम में एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था, कई दिनों तक आपूर्ति बाधित रहीं थी। जिसके बाद शुक्रवार को ट्रांसफार्मर रखा गया था, उसी रात तीन घण्टे बाद जल गया। जिससे कई दिनों से पूरा गांव अंधेरे में है। बिजली न रहने पर इस भीषण गर्मी में लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति करने का ढ़िढोरा पीट रही है। वहीं लालपुर गांव में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए 16 किलोवाट का एक ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जा रहा है, जबकि इस गांव में लगभग 50 उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन धारक हैं। कनेक्शनों के अनुपात में ट्रांसफार्मर की क्षमता काफी कम है। जो हल्का लोड बढ़ते ही जल जाता हैं। कई बार ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि करने की योजना तो बनी, लेकिन इस गांव में ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि नहीं हो सकी। इस मामले को लेकर अवर अभियंता बघौली का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें