
बुझ गया घर का इकलौता चिराग दीपांशु यादव
समूचे प्रदेश की पुलिस प्रशासन में शोक की लहर
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर ज्ञात हो जनपद सीतापुर के थाना कमलापुर मे आरक्षी पद पर कार्यरत कांस्टेबल दीपांशु यादव उम्र 28 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर नेवादा थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को दिनांक 4 9.2024 को रात्रि लगभग 12:00 बजे लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर थाना कमलापुर के सामने सीतापुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी संख्या HR 64 A 6350 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कांस्टेबल दीपांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। डीसीएम चालक प्रदीप कुमार द्वारा गाड़ी भगाने के चक्कर में वाहन संख्या यूपी 16 ए ई 0486 को भी पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उक्त गाड़ी बायीं तरफ से उछल कर दायी तरफ सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी घटना की भनक लगते ही कमलापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सहित समूचे पुलिस प्रशासन व क्षेत्रीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये। डीसीएम को सिधौली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त घटना से पुलिस व क्षेत्रीय लोगों का हृदय कांप उठा। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया वहीं पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की फिर पोस्टमार्टम के बाद शव को स्थानीय थाने पर लाकर समस्त पुलिस स्टाफ ने नम आंखों से बारी- बारी से सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। और शव को पुलिस विभाग के निजी वाहन से पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के साथ पैतृक गांव के लिए विदा किया गया इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत दीपक शुक्ला पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेहुल यादव,रवि सिंह,अनुज पांडे,किसान नेता मनीष त्रिपाठी आदि लोगों ने पार्थिव शरीर को शोक सलामी देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की दीपांशु अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। परिवार में मां बाप एवं 3 बहने थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है पिता प्राइवेट नौकरी के सहारे परिवार का भरण पोषण करते है पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। बूढ़े का सहारा, कुल का दीपक यह परिवार के लिए असहनीय कष्ट है क्योंकि इस दुनिया से एक कांस्टेबल ही नही चला गया बल्कि अपने मां-बाप का सहारा और अपनी बहनों का इकलौता भाई दीपांशु यादव अब इस दुनिया में नहीं रहा