सीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग, अफसरों संग शामिल हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री

सीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग, अफसरों संग शामिल हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री

सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं का हुआ सम्मान, खिले चेहरे

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, शिशुओं को कराया अन्नप्राशन
संवाददाता सुयश शुक्ला
लखीमपुर खीरी बृहस्पतिवार बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में बुधवार को “राष्ट्रीय पोषण माह” के तहत विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन, संयोजन डीपीओ भारत प्रसाद ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। अफसरों संग आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सीएम के उद्बोधन को देखा और सुना।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बच्चों को सुपोषित के साथ शिक्षित भी बनाने की जिम्मेदारी है। कुपोषण किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि समाज की लड़ाई है। सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तत्परतापूर्वक कार्य करें और बच्चों का भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। आपके काम में जिम्मेदारी ज्यादा है। मुश्किल परिस्थितियों में भी बेहतर काम करके आज सम्मानित होने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रेरणा लेकर बेहतर काम करें। डीएम ने सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स को आज के दिन की शुभकामनाएं दी। डीएम ने कहा कि आइए, इस पोषण माह से अपने शिशुओं के संपूर्ण विकास के लिए सही पोषण सुनिश्चित करें। छः महीने के बाद, शिशु के लिए स्तनपान के साथ पूरक आहार का सही संतुलन बेहद ज़रूरी है। बचपन स्वस्थ होगा तो राष्ट्र भी सशक्त होगा। शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी समाज की बुनियादी जरूरत है। मां स्वस्थ होगी तो वर्तमान स्वस्थ रहेगा। देश, प्रदेश और जिले की मजबूत आधारशिला शिक्षा व स्वास्थ्य से ही खड़ी होती है। मां कुपोषित है तो बच्चा कभी सुपोषित नही हो सकता। इसलिए मां के साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा। बच्चों के बेहतर भविष्य और अधिक समृद्ध समाज के लिए पोषण अत्यन्त जरूरी है। डीपीओ भारत प्रसाद ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवम् प्रासंगिकता बताई। राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है। याद रखें, छह माह तक के शिशुओं को सशक्त बनाने के लिए उनको स्तनपान के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का ऊपरी आहार न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें