
रामपुर मथुरा का उप डाकघर बना अवैध वसूली का अड्डा जिम्मेदार मौन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर के रामपुर मथुरा उप डाकघर में इस वक्त फर्राटे सेअवैध वसूली चल रही है आपको बता दें कि आधार अपडेटिंग में ग्रामीणों से 200 रू से 500 रू तक सुविधा शुल्क लिया जाता है तब ग्रामीणों का आधार कार्ड संशोधन किया जाता है तथा वहीं उप डाकघर रामपुर मथुरा में आए हुए ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आधार कार्ड अपडेट करने के लिए टोकन लेना पड़ता है टोकन के साथ-साथ सुविधा शुल्क भी देना पड़ता है उसके बाद फोन करके बुलाया जाता है तब आधार अपडेट होता है कुछ ग्रामीण ऐसे भी हैं कि जीनके बच्चों का एडमिशन आधार अपडेटिंग के चक्कर में नहीं हो पाया वहीं उप डाकघर में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मेरे पास पैसे ना होने के कारण मेरा आधार कार्ड अपडेट नहीं किया गया हमारा बाढ़ कटान क्षेत्र है इस वक्त बीवी बच्चों का पेट पालना मुश्किल है तो हम कहां से ला करके 500 रू आधार अपडेट करने के लिए दें इस वजह से मेरे बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाया और मैं करीब एक हफ्ते से उप डाकघर के चक्कर लगाता घूम रहा हूं और कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही है मेरे पास पैसा ना होने के कारण मेरे बच्चों का आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पाया है एक तरफ योगी सरकार मुफ्त आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कार्यकर्ताओं को अच्छी सैलरी देकर निशुल्क सेवा प्रदान करने हेतु कर्मचारियों को बैठाया है लेकिन यहां तो लूट मची हुई है और आधार अपडेटिंग कर्मचारियों के लिए कमाई का ठोस जरिया बन गया है और तो और बिना सुविधा शुल्क दिए अगर कोई अंदर पहुंच भी गया तो धक्के मार कर उप डाकघर के बाहर अधिकारियों के द्वारा धकेल दिया जाता है और बोल दिया जाता है कि जब पैसा जेब में होगा तब आ जाना आपका काम तभी होगा जब सुविधा शुल्क आपके पास जेब में मौजूद होगा