जिलाधिकारी ने तहसील सिधौली का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने तहसील
सिधौली का किया आकस्मिक निरीक्षण

विभिन्न पटलो की फाइलों का
अवलोकन कर दिए आवश्यक निर्देश

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने तहसील सिधौली का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर दस्तावेजों का अवलोकन करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जो भी लम्बित प्रकरण है, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा जनता की समस्याओं को सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सुने एवं गुणवत्तापूर्ण समस्याओं का निस्तारण करें। साथ ही न्यायालय में लंबित विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन कर किया। उन्होंने तीन व पांच साल पुराने वादों एवं अभिलेखों का भी अवलोकन कर संबंधित को निर्देश दिये कि समय से रिकॉर्ड रजिस्टर में अंकित किया जाये एसडीएम को निर्देशित किया कि रजिस्टर अपडेट करायें।
उपजिलाधिकारी की पेशकार अमिता श्रीवास्तव का कार्य संतोषजनक व कार्यों में लापरवाही बतरनें पर स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश संबंधित को दिये, यदि कार्यों में सुधार न हो तो दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। धारा 24 का अनुपालन की जानकारी उपजिलाधिकारी से प्राप्त की। निर्णयों को रिकार्ड रजिस्टर में अंकित कर प्रमाणित भी किया जाये। न्यायालय के विभिन्न दस्तावेजों का जिलाधिकारी ने गहनता पूर्वक अवलोकन कर अव्यवस्थित दस्तावेजों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आने वाले वादों को गंभीरता से सुने प्रत्येक पक्षकार को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त समय दें तथा सीमांकन आख्या रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज न होने पर सुधार के निर्देश संबंधित को दिये। आई0जी0आर0एस0 पटल का निरीक्षण कर समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश देते हुये रजिस्टर का अवलोकन भी किया तथा सुस्त कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। नायब तहसीलदार प्रथम, द्वितीय, तृतीय के न्यायालयों का निरीक्षण कर वादों, रिकॉर्ड रजिस्टर का अवलोकन करते हुये लंबित वादों की जानकारी ली। साथ ही वसीयत, बैनामा, दायरा आदि के विभिन्न वादों का रिकॉर्ड रजिस्टर व फाइलों का भी मिलान कराया। रजिस्ट्रार कानूनगो शिव कुमार पेशकार नायब की लचर कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए राजस्व निरीक्षक ठाकुर प्रसाद के लगातार कार्याे में लापरवाही एवं शिथिलता पाए जाने पर पदावनति किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी सिधौली को पत्रावली चलाने हेतु निर्देशित किया डीएम ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार को निर्देश दिये कि कार्यालय के दस्तावेजों को व्यवस्थित रखा जाये तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पूर्ति निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों को अद्यतन करने के साथ व्यवस्थित रखने के निर्देश भी संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि किसी भी पटल पर प्राइवेट/बाहरी व्यक्ति से कार्य न कराया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिधौली रेणुका यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें