
विष्णु सिकरवार
आगरा। एस एम एओ इंटर कॉलेज के नये प्रधानाचार्य हस्नु खान का माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के मंत्री अलाउद्दीन ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। नये प्रधानाचार्य
बढ़ापुर के रहने वाले है साथ ही विद्यालय के योग्य एवं अनुभवी अध्यापक रहे। अनुशासन प्रिय अनुशासन उनके रोम रोम में बसा हुआ है। शिक्षण कार्य का लगभग 31 वर्ष का अनुभव प्राप्त है हस्नु खान के प्रधानाचार्य बनने पर माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट ने हर्ष व्यक्त किया है। जिला अध्यक्ष एसपी सिंह ने हस्नु खान को दूरभाष पर बधाई दी। हर्ष व्यक्त करने वालों में अखलाक अहमद युसूफ सागर फुरकान वसीम नदीम नूर खालिद समसी इस्लाम कादरी वसीम जमा मुकेश शर्मा चंद्रवीर सिंह आदि सामिल है। नये प्रधानाचार्य ने विधालय मे अनुशासन और शिक्षण को अपनी प्राथमिकता बताया।