माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ इकाई के जिला अध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन ।

 

मिश्रित सीतापुर / उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ इकाई जनपद सीतापुर के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक माध्यमिक सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ व माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक / मुख्य नियंत्रक मूल्यांकन केंद्र सीतापुर को देकर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्रांक / माध्यमिक शिक्षा परिषद / सिस्टम सेल / 10 21 दिनांक 26 मार्च 2024 के आदेश को निरस्त अथवा संशोधित किए जाने की मांग की है । इस ज्ञापन में कहा गया है । कि प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं । कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की मूलांकित उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डलों को क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेषित करने हेतु शिक्षकों की ड्यूटी न लगाकर केवल शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए । इस आदेश से शिक्षणेत्तर कर्मचारी आहत होकर शोषित महसूस कर रहे हैं । उनके परिवार सदमे में आ गए हैं । उनका आरोप है । कि जिस प्रकार शिक्षक धर्मेंद्र सिंह की हत्या हुई थी । उसी प्रकार उनके साथ भी घटना घटित हो सकती है । अकेले जाने पर उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा । जब कि शिक्षणेत्तर करमचारी चतुर्थ श्रेणी सहायक की भूमिका में कार्य करता है । प्रशासनिक कर्मचारी की प्रमुख भूमिका नहीं है । उनका आरोप है । कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की मूलांकित उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य है । जिसकी सुरक्षा एवं गोपनीयता के लिए शिक्षणेत्तर के उच्च पद का अधिकारी साथ में होना आवश्यक है । मांमले में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेत्रत्व में जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा पवन पतौंजा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को मांमले का ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश को निरस्त अथवा संशोधित किए जाने की मांग की है । इस अवसर पर जिला मंत्री नवीन कुमार , कोषाअध्यक्ष श्याम कृष्ण तिवारी आदि संघ के सभी शिक्षणेत्तर पदाधिकारी मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें