
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत परसौली में स्ट्रीट लाइटे लगवाने के नाम पर 58 हजार 65 रुपए दिनांक 27 नवंबर 2023 को एमके एंटरप्राइजेज आईडी नंबर 8851 7412 से भुगतान किया गया है । लेकिन विडंबना इस बात की बात है । कि मुख्य गांव से लेकर मजरों तक में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई है । मजेदार बात यह है । कि ग्राम पंचायत के संबंधित जिम्मेदार क्रमशः ग्राम प्रधान पति हरिशरण मौर्य व ग्राम पंचायत सचिव संजीव कुमार ने स्ट्रीट लाइटों के नाम पर सरकारी धनराशि खर्च दिखाकर जहां समूची डकार ली है । वहीं गांव में विद्युत विभाग द्वारा लगवाए गए प्रत्येक बिजली के खम्भों पर एक एक एलइडी बल्ब लगा दिए गए हैं । जो निरंतर जलते रहते हैं । आखिरकार अनावास्क रूप से खर्च होने वाली बिजली का खामियांजा गांव के कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है । परसौली गांव के विद्युत खम्भों पर निरंतर जलने वाले बल्बों की ओर से विद्युत विभाग भी पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है । मजे की बात तो यह भी है । कि क्षेत्र में तैनात लाइनमैन ग्राम प्रधान द्वारा अनावश्यक रूप से अपब्यय की जा रही बिजली की सूचना विभागीय अधिकारियों को नहीं दी है । जांच का विषय तो यह है । कि विद्युत खम्भों पर निरंतर जलने वाले बल्बों में खर्च होने वाली बिजली का बिल आखिरकार कौन जमा करता है । स्थानीय लोगों ने मांमले की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।