मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित के सभागार में आज ऐडिओ पंचायत सुनील त्रिवेदी के नेतृत्व में महिला ग्राम प्रधानों के चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनके नेतृत्व क्षमता संचार कौशल एवं लैंगिक समानता विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस प्रशिक्षण में मिश्रित ब्लाक की 33 महिला ग्राम प्रधान सहित 187 महिलाओं ने भाग लिया । आयोजित महिला प्रशिक्षण में कहा कि अब महिला प्रधानों के पास पंचायती राज की अहम जिम्मेदारी है । महिला प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी पहचान बढ़ी है । महिलाऐ स्वावलंबी बनी हैं । पंचायत के विकास कार्यों में महिलाओं की जिम्मेदारी बढी है । इस बिषय पर जानकारी दी गई । इस मौके पर महिला प्रधान आरती देवी , मंजू यादव , सावित्री देवी , गीता गुप्ता , प्रेमा , लक्ष्मी देवी , गुड्डी देवी , निशा देवी , द्रोपदी सहित विकासखंड मिश्रित की सभी महिला प्रधान उपस्थित रही ।