
मानक के विपरीत ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है विकास का कार्य
जौनपुर जिला महाराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गतग्राम लोहरियांव ग्राम सभा में ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा नाली निर्माण कार्य करने के लिए नंबर तीन व नंबर चार का प्रयोग किया जा रहा है तथा देसी बालू और घटिया सीमेंट के द्वारा नाली के निर्माण कराया जा रहा है लिहाजा शासन प्रशासन के पैसे का किया जा रहा है दुरुपयोग ग्रामीणों के अनुसार मीडिया जब वहां पहुंची तब मीडिया ने यह देखा कि नंबर तीन और चार का ईटा का प्रयोग किया जा रहा है जब यह बात प्रधान के द्वारा पूछा गया तो वह यह कह रहा है कि हमें यही पैसा मिलता है और हम क्या करें ग्रामीण बस्ती में कई लोगों ने यह अभी बताया कि ग्राम प्रधान कहते हैं कि तुम हमें वोट नहीं दिए हो इसलिए हम कुछ नहीं करेंगेतुम जिसको वोट दिए होउनके पास जाओ उसे मौके पर
मान सिंह मौर्य सुरेंद्र कुमार मौर्य आकाश मौर्य 76170 5 २ 7 9 5जय गोपाल 8 9 5 7 4 4 606 5जय प्रकाश मौर्य सुनीता रेखा श्रेया मौर्य आस्था मौर्य आदि लोग
लोगों ने शिकायत दिया।