
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली: सीतापुर विवेकानंद सेवा संस्थान सीतापुर उत्तर प्रदेश की नगर इकाई का गठन कर राकेश गुप्ता को नगर अध्यक्ष एवं कमल जायसवाल को मुख्य सचिव बनाया गया । कस्बा सिधौली के गांधीनगर दक्षिणी में स्थित मिश्रिख रोड पर पदमा लॉन प्रतिष्ठान पर संगठन के महाप्रबंधक बनवारी लाल की अध्यक्षता में नगर इकाई का गठन किया गया। इस कार्यकारी गठन में श्री राकेश गुप्ता को नगर अध्यक्ष श्री कमल जायसवाल को मुख्य सचिव एवं पुष्कर गुप्ता को संपर्क प्रमुख तथा संजय जायसवाल को प्रचार प्रमुख एवं अतुल तिवारी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। विवेकानंद सेवा संस्थान सीतापुर उत्तर प्रदेश संस्था के महाप्रबंधक बनवारी लाल जायसवाल जी तकरीबन 39 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था कार्यरत हैं जिन्होंने सभी पदाधिकारी को जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया बैठक में मासिक बैठक तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया