
मिश्रित सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के कई सभासदों ने उपजिलाधिकारी को अपने पैड पर ज्ञापन देकर नगर की प्रमुख बाजारों और चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की मांग की है । सभासद आशीष कश्यप , कमाल अहमद , विजय कुमार आदि ने उपजिलाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन देकर नगर की साप्ताहिक बाजारों व धर्मशाला चौराहा , परसौली चौराहा , दधीचि कुंड तीर्थ आदि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की मांग की है ।