
विष्णु सिकरवार
आगरा। खेरागढ़ में नगर में पूजित अक्षत कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ बड़े धाम-धाम से निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र पहन हाथ मे भगवा ध्वज अक्षत कलश को धारण किए भगवान श्री राम के घोष लगाते हुए चल रही थी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलशों की भव्य व दिव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ जिला प्रचारक जितेंद्र,पूर्व विधायक महेश गोयल,चेयमैन सुधीर गर्ग गुड्डू,भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,महिला मोर्चा ने संयुक्त रूप से श्रीरामचंद्र जी के चित्र की आरती करके किया गया। यात्रा बैंड बाजों के साथ खड़े हनुमान जी के मंदिर से शुभारंभ होकर,डाकबंगला,दीपशिखा पेट्रोल पंप,सैंया रोड़,उंटगिर रोड़,बाईपास रॉड,सब्जी मंडी,जिला परिषद मार्किट,नगला उदैया होते हुए निकाली गई। यात्रा का मार्ग में कई स्थानों पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम जी की आरती कर स्वागत किया गया।
यात्रा का समापन सुदर्शन भवन संघ कार्यालय ओर समापन हुआ जहा सभी राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
यात्रा में होतम सिंह,बनवारी लाल सिंघल,सीताराम गोयल,राहुल अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,सचिन गोयल,रामअवतार मंगल,कृष्णा गर्ग,राहुल वर्मा,योगेश वर्मा,भरत वर्मा,महेश गर्ग,केशव,मनीष गर्ग,मनीष तोमर,केके मित्तल,अमन बंसल,विवेक शर्मा,शुभम गर्ग,उत्कर्ष गर्ग,सुमित गर्ग,राहुल गोयल,ममता गोयल,ममता गर्ग,बबिता पाठक,विनीता गोयल,संगीता शर्मा,सूरज,गौरव जिंदल,सूरज शर्मा,प्रभात मंगल,आदि लोग मौजूद रहे।