
महिला सशक्तिकरण हाफ मैराथन दौड़ में हम सभी पंचायत सहायक होंगे शामिल- शिवांगी पांडे
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर ब्लाक कसमंडा में आयोजित संविधान के मौलिक अधिकारों पर आयोजित बैठक में शिक्षक प्रेरक पंचायत सहायक व आये हुए अन्य संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य को समाज के हर व्यक्ति को जानने की आवश्यकता है संविधान सभी के लिए बराबर है संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है
कार्यक्रम के आयोजन सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि मीडिया प्रभारी दुर्गेश सिंह ने कहा आप सभी मीटिंग में उपस्थित समाज की जिम्मेदार लोग हैं अपनी मेहनत परिश्रम से चुनकर यहां तक पहुंचे हैं आप सभी को समाजहित में अपने-अपने गांव में कल 26 नवम्बर संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके संविधान के मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को देने की आवश्यकता है
उपस्थित महिला पंचायत सहायक शिक्षा प्रेरकों को 31 दिसंबर को लखनऊ में दुबग्गा चौराहे से भिठौली चौराहा तक होने वाली 22 किलोमीटर महिला सशक्तिकरण हाफ मैराथन दौड़ में सभी से शामिल होने का अनुरोध किया.. हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम को 3 लाख द्वितीय को 2 लाख तृतीय को 1 लाख व अन्य 70 विजेता को को भी प्रोत्साहित राशि देकर सम्मानित किया जायेगा..
उक्त अवसर पर प्रेरक अनिल कुमार उपेन्द्र सिंह धीरेंद्र कुमार पंचायत सहायक अमित कुमार मान सिंह आलोक भारती बिलरिया दिनकर सिंह ऊंचा खेरा अजई सविता रावत दाउदपुर शिवांगी पीरनगर रुचि सिंह कलां राखी सिंह आस्था सिंह काजल व अन्य लोग उपस्थित रहे।