ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाई प्रतिभाएं

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

कमलापुर सीतापुर कसमंडा बेसिक बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मां महोठे रानी मैदान कमलापुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कसमंडा मुन्नी देवी ने दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें ब्लॉक के 12 संकुल के बच्चों के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें प्राथमिक स्तर 50,100 , 200 में अर्पित दाउदपुर ,अर्पित दाऊदपुर,कमल ज्योतिशाह आलमपुर के बच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व उच्च प्राथमिक दौड़ में अंजली,ब्रजेश,निशा बसाईडीह कल्पना ने प्रथम बाजी मारी कबड्डी बालक में संकुल बसईडीह, कसमंडा की टीम का प्रथम स्थान रहा वही उच्च प्राथमिक में कबड्डी में मानपारा, असोधन संकुल की टीमें जीती सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में बालक आर्यन बसाईडीह शिवानी यादव व उच्च प्राथमिक में अभिषेक कश्यप मॉनपारा व मांडवी भडिया प्रथम रहे , खो खो प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में महोतेपुर के बच्चो ने बाजी मारी, लंम्बी कूद में संकुल जयरामपुर की टीम विजयी रही व योग प्रतियोगिता में संकुल मानपारा की टीम जीती सभी प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन संकुल महोली का प्रथम स्थान एवं संकुल बसाईडीह का द्वितीय स्थान रहा । विजयी टीमो को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी व खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्यायाम शिक्षक अनूप शुक्ला, रविंद्र मिश्रा, रविन्द्र सोनकर व ब्लॉक के समस्त खेल अनुदेशक , व गिरिजेश अवस्थी , सतेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञानेश बाजपेयी, सुबोध शर्मा,रोहित शुक्ला, बिनोद बिहारी दीक्षित, काजल द्विवेदी, कंचन अवस्थी, शालनी शर्मा,नीलम यादव ,नेहा त्रिपाठी, दामनी शुक्ला अभिषेक सिंह, चंदमोहन अवस्थी, सुनीत कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज सिंह, सहित ब्लॉक के नोडल शिक्षक , अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें