नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
बरई जलालपुर सीतापुर थाना कमलापुर के रमराजपुर गांव में एक घर में कूदे युवक को ग्रमीणो ने पुलिस के सुपुर्द किया लोगों ने बताया की एक घर में चोरी करने के बाद यह युवक दुसरे घर में कुदा था। ज्योति पत्नी अन्नु यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रात में गांव में बारात आई थी घर के सब लोग वहीं थे। निमंत्रण में आए धर्मेंद्र पुत्र बनवारी लाल घर में घुसकर बक्से का ताला तोड उसमें रखे जेवर (नथुनी, मांगबेंदी,कमरबिछुवा, हाथ फूल, आदि) सहित 20 हजार नगदी चुरा ले गए। यहां चोरी करने के बाद वह पड़ोस के संजय यादव के घर चोरी करने कूदे तो घर की महिला ने देख लिया।शोर मचाने पर ग्रामीण इकठ्ठा हुए और
धर्मेंद्र की विडियो बना कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया इस मामले को लेकर के जब कमलापुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।