
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
मास्टर बाग कमलापुर सीतापुर मास्टर बाग के पुरैना में स्थित ब्राइट साइन स्कूल में बच्चों व उनके अभिभावक एवं अध्यापक स्टाफ के साथ भारत के संविधान में नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य पर पाठशाला आयोजित की गई
कार्यक्रम में सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि मीडिया प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर जी द्वारा लोकसभा मोहनलालगंज सहित देश भर में हजारों स्थानों पर संविधान के मौलिक अधिकार पर गोष्ठी करने हेतु कार्यक्रम निश्चित किया है. जिसमें देश भर के पदाधिकारी कार्यकर्ता समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा 24 25 26 नवंबर को कार्यक्रम किये जायेंगे..
हर व्यक्ति को अपने अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रत्येक जागरूक होना होगा..
उपस्थित महिला अध्यापकों द्वारा 31 दिसंबर को महिला सशक्तिकरण हाफ मैराथन कार्यक्रम की करना करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया.. साथ ही सभी अध्यापकों ने कहा मास्टरबाग क्षेत्र से 100 की संख्या में हम महिला अध्यापक महिला सशक्तिकरण हाफ मैराथन दौड़ में पहुंचकर वॉलिंटियर का कार्य करेंगे.. उक्त अवसर पर राम प्रकाश यादव स्वेता यादव प्रधानाचार्या
ममता राज लक्ष्मी यादव वर्षा अंजू शिवानी यादव गोल्डी माधुरी विनीत कुमार उप प्रधानाचार्य लोकेश कुमार प्रधान श्रीकांत दीक्षित उपस्थित रहे..