
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भोपुर में विगत 17 नवंबर से चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज समापन हुआ। जहां भजन संकीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग प्रसाद वितरण के दौरान पहुंचे। श्रीमद् भागवत कथा में भागवत आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री व परीक्षित बने पीसी शर्मा ने भागवत कथा का विधि विधान से समापन हुआ यज्ञ के उपरांत प्रसाद का वितरण कराया। भागवत कथा समापन के मौके पर महिलाओं द्वारा भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान श्याम प्रकाश , पूर्व प्रधान अमरी सिंह , रूपेंद्र शर्मा ,सोनू शर्मा, राहुल शर्मा , रमाकांत शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,अनिल शर्मा ,राम प्रकाश शर्मा , एल सी शर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।