हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हैरतअंगेज मामला सामने आया है।टड़ियावां क्षेत्र में दो सगी बहनें दो सगे भाइयों से शादी करने के दूसरे दिन ही पतियों को लूट कर फरार हो गईं। दोनों ने अपने-अपने पतियों सहित परिवार के लोगों को खीर में नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर, नकदी और मोबाइल आदि लेकर फरार हो गईं।पीड़ित परिवार ने थाने पर जाकर दोनों लुटेरी दुल्हनों और शादी कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।