
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर-हरगांव थाना क्षेत्र में मेवारामनगर चौकी के समीप बह रही शारदा सहायक नहर खीरी ब्रांच मे एक लडकी ने शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।लडकी को छलांग लगाते हुए जानवरों को चरा रहे चरवाहे ने देखा और परिजनों को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर लडकी को तलाश करने को कहा ।गोताखोरों के द्वारा तलाश जारी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र में मेवा राम नगर थाना हरगांव निवासी प्रेम चंद्र की लगभग 16वर्षीय पुत्री प्रीती देवी जो शनिवार को सुबह शौच के लिए गयी थी।उसने अज्ञात कारणों से पुलिस चौकी मेवारामनगर के पास शारदा सहायक नहर खीरी ब्रांच मे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी ।लड़की को छलांग लगाते हुए वहां पर जानवरों को चरा रहे एक चरवाहे ने देखा तो उसने परिजनों को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर लडकी की तलाशी में नहर में उतार दिया।लेकिन समाचार लिखे जाने तक लडकी का कहीं पता नहीं चला था।लडकी की चप्पलें व बोतल नहर के किनारे पडी मिली है।जनचर्चा के अनुसार लडकी मानसिक रोगी थी जिसका इलाज भी चल रहा था।थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सीतापुर से और गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान में लगाकर लडकी को जिंदा या मुर्दा तलाश लिया जाएगा।