पत्रकार को पितृ शोक अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे गणमान्य लोग

 

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

कमलापुर । दैनिक आज से जुड़े कमलापुर के पत्रकार सत्यदेव शुक्ला के वयोवृद्ध पिता का गुरूवार को आकस्मिक निधन हो गया। गुरूवार की शाम करीब छ बजे 83 वर्षीय दिनेश चन्द्र शुक्ला के निधन से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे गत एक वर्ष से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे , तीन पुत्र व तीन पुत्री व नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। समाजसेवी व प्रमुख व्यवसायी दिनेश चन्द्र शुक्ला के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग पत्रकार सत्यदेव शुक्ला के घर पहुंचे और ढ़ांढस बंधाया। पूर्व विधन परिषद सदस्य पं रामगोपल मिश्रा , भरत त्रिपाठी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर मिश्रा , मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सदीप कश्यप कमलापुर व्यपार संघ के अध्यक्ष मनोज जयसवाल , भाजपा नेता रवि तिवारी अरविंद पाण्डेय , अनुज तिवारी ,शुभ तिवारी ,अशोक शुक्ला जेपी सिंह,जयक्रष्ण पाण्डेय,राजू त्रिपाठी जीवन पाण्डेय , डां सुसान्त विश्वास, नन्दकिशोर पाण्डेय , आशीष अवस्थी समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना प्रकट किया। उनके निधन की खबर से कमलापुर कस्बे के बडे चौराहे पर स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा। शुक्रवार की सुबह को साढापुरवा गांव स्थित निज भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया। ज्येष्ठ पुत्र सन्तोष शुक्ला ने उन्हें मुखाग्नि दी। शव यात्रा में जिले के विभिन्न दलों के नेता व विभिन्न संगठनों के लोग समेत गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें