मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के ग्राम सरैया मजरा लोहंगपुर निवासी पूरन लाल पुत्र राम लोटन ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के ही निवासी रामखेलावन पुत्र माखन व ग्राम शिवपुरी निवासी विशुन कुमार पुत्र तुला आए दिन उसको मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं । उसके द्वारा विरोध करने पर जान माल की धमकी देते हुए आमांदा फौजदारी हो जाते हैं । पीड़ित का आरोप है । कि वह कई बार थाना संदना में आरोपियों के विरुद्ध शिकायती पत्र दे चुका है । परंतु थाना संदना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं । जिससे उसने आज तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।