सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान क ब्लॉक प्रमुख कसमंडा ने किया शुभारंभ
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा मे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का ब्लाक प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी ने फीता काटकर शुभारंभ किया यह अभियान अगस्त, सितंबर, अक्टूबर तीनो महीनो मे एक एक सप्ताह चलाया जाएगा
इस अभियान मे सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डॉ अरविंद बाजपेई द्वारा ए एन एम व आशा की संयुक्त 34 टीमे लगाई गई है जो सी एच सी कसमण्डा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव मे जाकर टीकाकरण मे छूट गए 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चो का टीकाकरण करेगी इस मौकेपर डॉक्टर वी पी सिंह, डाक्टर कामरान,वी सी सी एम डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर सीतापुर राजेश कुमार सिंह,डिस्ट्रिक्ट रेफ्रिजरेटर मैकेनिक सीतापुर धीरेंद्र कुमार यादव, बी पी एम कोहिनूर सिंह,बी सी पी एम मोहिनी,डब्लू एच ओ मानीटर संजय सिंह, जे,पी ,सिंह चौहान, मेहुल कुमार यादव, अनुज कुमार , हर्षित गुप्ता,फार्मासिस्ट एस पी सिंह, अतुल कुमार शर्मा,के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा