
*सुल्तानपुर में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के गृह जनपद में पोस्टिंग सवालों के घेरे में*
सुल्तानपुर: योगी सरकार की ट्रांसफर नीति को लेकर भले ही कई सवाल उठ रहे हो सवाल उठना भी लाजमी है शासन में बैठे कुछ अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की भद्द पिट रही है। ताजा मामला अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ा हुआ है जहां जिले की अल्पसंख्यक अधिकारी की पोस्टिंग उनके गृह जनपद में ही कर दी गई है जिसको लेकर काफी सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुल्तानपुर जनपद की ही रहने वाली हैं और इनकी नियुक्ति अल्पसंख्यक विभाग में 2010 में हुई थी हालांकि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मामले में कुछ कहने से बच रही हैं।