सड़क की भूमि पर लेखपाल ने कराया कब्जा

सड़क की भूमि पर लेखपाल ने कराया कब्जा

 

संवाददाता

मिश्रिख/ तहसील क्षेत्र के परगना औरंगाबाद में तैनात लेखपाल पर की गलत नीतियों के चलते गांव के एक दबंग द्वारा नैमिषारण्य जाने वाले मार्ग पर पुराने बस अड्डे के समीप रोड की भूमि पर अवैध कब्जा करके पक्की बाजार का निर्माण कराया जा रहा है । ग्रामीणों की मानें तो बाजार निर्मिाण कर्ताओं ने रोड की लग भग 8 फिट अपने कब्जे में कर ली है । जब कि जिम्मेदार और जानकार पूरी तरह से इस अवैध कब्जे पर चुप्पी साधे हुए हैं । जो ग्रामीणों के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है । बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद में गांव के अंदर से नैमिषारण्य रोड को जाने वाले मार्ग पर शादाब अंसारी व शाहनवाज अंसारी पुत्र गण लतीफ अंसारी द्वारा पुराने बस अड्डे के समीप लग भग 8 फिट रोड की जमीन पर कब्जा करके मार्केट का निर्माण कराया जा रहा है । जिससे ग्रामीणों के सामने इस मार्ग पर सकुशल आवागमन की समस्या उत्पन्न हो रही है । मार्ग काफी सकरा हो रहा है । प्रशासनिक जिम्मेदार अपनी दूषित नीतियों के चलते रोड की भूमि पर कब्जा करके कराए जा रहे अवैध निर्माण को पूरी तरह से अनदेखा कर रहे हैं । जिसकी तरफ तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करके कार्यवाही करने की आवश्यकता है । जिससे ग्रामीणों के सामने आवागमन में व्यवधान की समस्या उत्पन्न न हो सके । इस संबंध में जानकारी करने के लिए 3 बजकर 28 मिनट पर तहसीलदार मिश्रित मनीष कुमार के सीयूजी नंबर पर दो बार फोन करके संपर्क किया गया । परंतु पूरी बेल जाने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा । गौरतलब है । कि जब पत्रकारों के फोन अधिकारियों द्वारा रिसीव नहीं किए जाते हैं । तो आम जनता के साथ उनका क्या सलूक होगा । यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । मांमले में शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं । फिर भी जिम्मेदार अधिकारी अपने सीयूजी नंबरों के साथ ही वाट्सप और सोशल मीडिया पर हर समय सक्रिय रहें । ज्ञातव्य हो कि इस निर्देश का भी मिश्रिख तहसील के अधिकारियों द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है । जिसकी तरह जिला प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: