
बिहार में जहरीली शराब का कहर थमता नहीं दिख रहा है. छपरा में दर्जनों लोगों की मौत और मौतों की बढ़ती संख्या के बीच अब ये मामला छपरा से सटे जिला सिवान में भी अपना असर दिखाने लगा है और रिपोर्टों के मुताबिक छपरा सिवान बॉर्डर के गांव में जहरीली शराब केै सेवन से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.घटना सिवान जिले के भगवान पुर थाने के ब्रम्हपुर गांव की है. ब्रम्हस्थान गांव छपरा के मशरख से सटा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 5 मृतकों में एक चौकीदार है. मृतकों की पहचान ब्रह्मस्थान गांव के वार्ड 14 निवासी बलिराम यादव के पुत्र शंभू यादव, चौकीदार अवध मांझी, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, स्व. धुरी राय के पुत्र महेश राय और रामायोध्या पंडित के पुत्र राजिंदर पंडित के रूप में हुई है.छपरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा 50 को पार कर गया है. हालांकि स्थानिय लोगों और मीडिया के मुताबिक मरने वालों की संख्या प्रशासन द्वारा दिए जा रहे आंकड़ों से कहीं अधिक है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है.