
आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं।ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच आज भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए कीमत जारी कर दिए। वहीं एक बार फिर आज लोगों को राहत मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर के पहले महीने में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी वाहन ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि संभावना जताई जा रही है की आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14 रुपये तक कम हो सकती हैं। फिलहाल राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के मुताबिक, पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।