
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 2024 के अंत से पहले भारत में सड़क का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी रसद की लागत एक बड़ी समस्या है. वर्तमान समय में यह 16 फीसदी है. लेकिन, मैं आपसे वादा करता हूं कि साल 2024 के अंत तक हम इसे घटाकर सिंगल डिजिट में 9 फीसदी तक ले जाएंगे. नितिन गडकरी ने दुनिया के संसाधनों का 40 फीसदी उपभोग करने वाले निर्माण उद्योग के बारे में बात करते कहा कि हम दूसरे विकल्पों को अपनाकर निर्माण कार्य में स्टील के उपयोग को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि निर्माण उद्योग न केवल पर्यावरण प्रदूषण में बड़ा योगदान देता है, बल्कि दुनिया के 40 फीसदी से भी ज्यादा सामानों एवं संसाधनों की खपत करता है.