
खेरागढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
आगरा। कस्बा खेरागढ़ में रविवार को स्वास्तिक केयर सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया जिसमें करीब दो सौ लोगों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर सुबह दस बजे से दो बजे तक आयोजित हुआ। जिसमें डॉ अमित मित्तल एमबीबीएस व डॉ ज्योति गर्ग द्वारा सुगर,की जांच बी पी की जांच निःशुल्क कराई गई। डॉ अमित मित्तल ने बताया कि इन जांचों के अलावा अन्य जांचे आधे दामों में की गई।
उन्होंने बताया कि दवाओं का भी फ्री वितरण किया किया गया। स्वास्तिक केयर सेंटर पर करीब दो सौ लोगों ने स्वाथ्य लाभ उठाया। भारी संख्या में मरीज आने से लोगों को काफी इंतजार भी करना पड़ा व कुछ मरीज भीड़ के कारण बापस भी लौट गए।