
कागारौल के शुभम सोलंकी ने जीता बैडमिंटन में स्वर्ण
बैडमिंटन में स्वर्ण जितने पर कागारौल में शुभम का ढोल नगाड़ो के साथ हुआ स्वागत
आगरा। कागारौल कस्बे के निवासी शुभम सोलंकी ने आजमगढ़ में यूपी स्टेट सीबीएसई अंडर-14 तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता है। शुभम का चयन ऑल इंडिया सीबीएसई बैडमिंटन अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
वही कस्बा कागारौल अपने निवास पर आने पर शुभम का कस्बा वासियों ने ढोल नगाड़े व फूलमाला से स्वागत कर हर्ष जताया।
इस दौरान:-भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,लेखपाल अनिल सोलंकी,राजू सोलंकी, सचिन गोयल,मधुराज,राजीव सोलंकी आदि ने हर्ष जताया।