
*श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर लगा गन्दगी का अंबार रेल प्रशासन बेसुध*
बदलापुर/जौनपुर/ अरुण कुमार दूबे
श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर बदलापुर में गन्दगी का लगा है अंबार आइए आपको बताते चलें कि श्री कृष्णा नगर रेलवे टिकट खिड़की और प्लेटफार्म पर कूड़ा पड़ा है और सूचना पट सूचना लिखा है। स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाना अपराध है। गंदगी फलाने पर रुपया 500 तक का जुर्माना हो सकता है और नीचे लिखा आज्ञा से है मंडल रेल प्रबंधक उ०रे० लखनऊ इतनी सख्ती के बाद भी स्टेशन मास्टर को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है जब पत्रकारों ने स्टेशन मास्टर से स्वच्छता को लेकर बात किए तो पता चला कि छः माह पहले से कोई सफाई कर्मी नहीं ऐसे में स्वच्छता पर गहरा आघात पहुंचा है। जहां पर देश में स्वच्छता को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा तरह तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता की पहल कि जा रही है करोड़ों रुपए खर्च करके ऐसे में बदलापुर श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को ताख पर रख कर भारतीय रेलवे के साथ गोर मज़ाक कर रहें कर्मचारी।