
विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने ही घर में लगा दी आग
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुर ।थाना रामपुर कला क्षेत्र के एक विक्षिप्त पांचू पुत्र फकीरे निवासी सैर ने गुरुवार को सुबह अपने घर में आग लगा दी जिससे घर में रखी लकड़ियां तथा अन्य सामान जलकर खाक हो गया। लकड़ियों के जलने के कारण पड़ोसी मंगेश पुत्र श्रीराम के मकान की दीवार भी काफी गरम हो गई जिससे दीवार के पास रखे अनाज तथा कुछ अन्य सामान को नुक्सान पंहुचा है। बताया जा रहा है कि सुबह कुछ बड़बड़ाते हुए पांचू ने अपने घर मैं रखी लकड़ियों में आग लगा दी जब भाई खुशीराम ने इसका विरोध करते हुए मना किया तो पांचू ने खुशीराम को भी डंडा मारकर चोट पहुंचा दी और डर के मारे पड़ोसी भी आग बुझाने नहीं गए। कुछ ग्रामीणों और दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पांचू मानसिक रूप से विछिप्त है और सुबह उसने अपने ही घर में आग लगा दी थी। सूचना पर पुलिस तथा दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। लकड़ियों के अलावा किसी विशेष नुकसान की सूचना नहीं है। पीआरबी पांचू को थाने ले आई थी।