बरसठी ब्लाक के बारीगांव कोहणा मोड़ से घाटमपुर दाउदपुर, सराय वैद्य, जरौना रेलवे स्टेशन की सड़क पर 5.67करोण लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क पर बहुत तीव्र गति से काम शुरू

*बरसठी ब्लाक के बारीगांव कोहणा मोड़ से घाटमपुर दाउदपुर, सराय वैद्य, जरौना रेलवे स्टेशन की सड़क पर 5.67करोण लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना से बन रही सड़क पर बहुत तीव्र गति से काम शुरू*

 

मछलीशहर/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे

 

मछली शहर विधानसभा के मियाचक- बंधवा बाजार रोड के बीच बारीगांव कोहड़ा मोड़ से घाटमपुर मानिकपुर दाउदपुर सराय वैद्य होते हुए मीरगंज थाना के पास जरौना रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सड़क पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत तीव्र गति से काम ठेकेदार ने शुरू किया है एक वर्ष के अंदर सड़क बनाकर देना है चौड़ी सड़क बनाई जा रही है पूरी सड़क को खोद करके अगल-बगल कर दिया जा रहा है और सड़क पर उंची गिट्टी डालकर नई सड़क बनाई जाएगी दाउदपुर के केवट बस्ती में बहुत बड़ा जलभराव था जिसको समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने 6 वर्षों से लगातार इस सड़क के बारे में मुख्यमंत्री जिलाधिकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री को कई आवेदन देने के बाद यह सड़क पास हुई थी जनता चाहती है कि सड़क की गुणवत्ता उच्च कोर्ट की बनाई जाए और घाटमपुर के विजय सिंह मिस्त्री के घर से श्री तेली के घर तक पत्थर बिछाया जाए क्योंकि यहां सड़क बहुत नीचे भी हैं और सघन आबादी के बीच से गुजरेगी इस सड़क के बन जाने से भदोही सुरियावा जरौना घाटमपुर बारी गांव, महुआरी, बेलासिन होते हुए मछली शहर का रास्ता बहुत शॉर्ट कट क्लियर हो जाएगा और जंघई मछली शहर रोड पर भार कम हो जाएगा क्षेत्र वालों ने जज सिंह अन्ना की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बधाई दिया है। वहीं अन्ना ने कहा कि जनता मेरे पास चाहे जितना काम दे दे मैं क्रमबद्ध ढंग से उस काम को करा कर ही छोड़ूगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें