उद्यानिक खेती करके आय दो गुनी करें किसान जय कृष्ण
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / प्रदेश की सरकार किसानो की आय को दो गुनी करने के लिए प्रयासरत है । जिसके तहत आज विकासखंड कसमण्डा की ग्राम पंचायत महोली में उद्यानिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें खंडविकास अधिकारी व सहायक उद्यान अधिकारी जय कृष्ण जायसवाल की मौजूदगी में किसानो को प्याज , भिंडी , बंद गोभी आदि के बीज उपलब्ध कराये गए । इस अवसर पर प्रधान धर्मेन्द्र सिंह ने किसानों को बीज वितरित किये । कार्यक्रम में रियाज अहमद , कल्लू तिवारी , सुरेन्द्र आदि सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे ।