*रविंद्र पाठक अपहरण का 32 वां दिन गांव में सामुहिक उपवास पर बैठे ग्रामीण योगी सरकार से तत्काल रवींद्रनाथ पाठक को जिंदा सौंपने की मांग*-
मछलीशहर/जौनपुर
मछली शहर विधानसभा-थाना बरसठी के गोपालपुर गांव में अपहरण के 32वें दिन ग्रामीण जन आंदोलन करने को अब विवश हो गए हैं और रविंद्र नाथ पाठक के घर पर सामूहिक उपवास पर बैठ गए हैं सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपवास पर बैठें ग्रामीणों का कहना है कि हम गांव वालों को एक-एक करके पुलिस ले जा रही है और देश में इतना बड़ा संचार नेटवर्क होने के बावजूद भी अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई हम गांव वालों की जिद है कि मैं रविंद्र नाथ पाठक के घर पर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपवास पर बैठूगा जब तक कि रवींद्नाथ पाठक को जिंदा उनके परिजनों को सौंपा नहीं जाता वहीं समाजसेवी जज सिंह अन्ना से पूछा गया उन्होंने कहा कि हमारा जन आंदोलन प्रतिदिन चलेगा और हमारा योगी सरकार के ऊपर से भरोसा उठ रहा है इसलिए अगर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आना चाहती है तो तत्काल रवींद्नाथ पाठक को उनके परिजनों को जिंदा समर्पित कर दिया जाए । गोपालपुर गांव की हर बस्ती में जन आंदोलन के लिए लोग तैयार हो चुके हैं आसपास के गांवों में लोग रविंद्र नाथ पाठक अपहरण मामले में अब जन आंदोलन के लिए तैयार हो चुके हैं और यह जन आंदोलन पुलिस के लिए कठिन चुनौती का कारण बनेगा और जिलाधिकारी जौनपुर को जन आंदोलन को संभाल पाना मुश्किल होगा ।